Sonepat : भारत के सैन्य ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पर महिला सैन्य अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गांव जठेड़ी के सरपंच के बयान के आधार पर की गई। सरपंच ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रोफेसर की ओर से सेना और महिला सैन्य अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पढ़ी थी।
इस मामले को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रोफेसर को 48 घंटे के भीतर आयोग के सामने पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुए। आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि प्रोफेसर का बयान महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और इससे सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ सकता है।
महिला आयोग का कहना है कि प्रोफेसर महमूदाबाद द्वारा की गई टिप्पणी से कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की छवि को नुकसान पहुंचा है। साथ ही, उन्होंने सेना के नियमों पर भी आपत्तिजनक बातें कहीं, जो 7 मई के आसपास सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों पर साझा की गई थीं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read : सेरेंगसिया घाटी में ट्रेलर पलटने से जाम, आवागमन पूरी तरह ठप
Also Read : ‘ठग लाइफ’ थिएटर में रिलीज के बाद किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी?
Also Read : ठनका गिरने से 14 वर्षीय छात्र की मौ’त
Also Read : पत्थर व्यवसायियों को DMO का सख्त निर्देश, किसी भी हाल में न करें अवैध खनन
Also Read : BMC ने मिथुन चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस… जानें क्यों
Also Read : पाकुड़ मंडलकारा में लगाया गया जेल अदालत और मेडिकल कैंप
Also Read : हैदराबाद में भीषण अग्निकांड, 17 की मौ’त, कई घायल