Nawada : नवादा जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बेतरह जख्मी हो गए. यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब एक ऑल्टो कार की टक्कर एक तेज़ रफ्तार ट्रक से हो गई. घटना नवादा-जमुई पथ पर कोनियापर के पास की है. मृतकों की शिनाख्त छोटी पाली गांव निवासी पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी, नथ्थू चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी के तौर पर की गई है. हादसे में दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन चंद्रवंशी बेतरह जख्मी हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पावापुरी बीम्स रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब छोटी पाली गांव निवासी गणेश सिंह के बेटे की शादी में शामिल होकर बारात धनवां गांव से लौट रही थी. कोनिया मोड़ के पास उनकी कार को एक ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
Also Read : जच्चा-बच्चा की मौ’त के बाद अस्पताल सील, डॉक्टर पर गंभीर इल्जाम