New Delhi : भारत सरकार ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को स्थगित कर दिया है। इस फैसले के बाद भारत अब अपने जल संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। सरकार की योजना के तहत अब रणबीर नहर की लंबाई बढ़ाई जाएगी। यह नहर चिनाब नदी से जुड़ी हुई है और अभी तक इसका उपयोग सीमित रूप से केवल सिंचाई के लिए किया जाता रहा है। लेकिन अब भारत इस नहर के माध्यम से उस पानी का अधिक उपयोग करना चाहता है, जिस पर उसका वैध अधिकार है।
क्यों हो रहा है नहर का विस्तार?
सरकार का मकसद यह है कि चिनाब नदी के पानी का उपयोग अब बिजली उत्पादन जैसे क्षेत्रों में भी किया जाए, ताकि देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके. एक अधिकारी के अनुसार, भारत करीब 3000 मेगावॉट की मौजूदा जल विद्युत क्षमता को बढ़ाना चाहता है. इसके लिए एक अध्ययन भी शुरू किया जा रहा है.
रणबीर नहर की लंबाई अब 120 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना है. अधिकारियों का कहना है कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और इसके लिए सभी संबंधित विभागों को तेजी से काम करने को कहा गया है.
अन्य नहरों की सफाई भी शुरू
इसके अलावा, कठुआ, रावी और परगवाल नहरों की सिल्ट हटाने का काम भी शुरू हो चुका है, ताकि जलप्रवाह में कोई रुकावट न आए और पानी का पूरा लाभ उठाया जा सके.
सिंधु जल संधि क्या है?
साल 1960 में वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि हुई थी. इसके तहत पूर्वी नदियां- रावी, ब्यास और सतलुज-भारत को मिली थीं, जबकि पश्चिमी नदियां- सिंधु, झेलम और चिनाब- का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को मिला था.
अब संधि क्यों हुई स्थगित?
पहुगलाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला लिया. सरकार का कहना है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को खुले तौर पर समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं करता, तब तक यह संधि निलंबित ही रहेगी.
इस नए कदम से भारत को अपने जल संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने का मौका मिलेगा. खासकर बिजली उत्पादन और सिंचाई जैसे जरूरी क्षेत्रों में. रणबीर नहर का विस्तार इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी