UP : श्रावस्ती जनपद से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव में एक पति ने वहशीपन की सारी हदें पार करते हुए पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर अपनी पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. आरोपी ने कुछ हिस्से नहर में फेंक दिए ताकि मछलियां खा जाएं, और बाकी हिस्सों को जलाने की कोशिश की.
कैसे सामने आया मामला?
जानकारी के अनुसार आरोपी सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को लखनऊ ले जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रास्ते में ही उसने बेरहमी से अपनी पत्नी सबीना की हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव के टुकड़े कर दिए ताकि पहचान न हो सके. जब सबीना के भाई सलाहुद्दीन ने फोन किया तो वह बंद मिला. परिवार को बताया गया कि वह लखनऊ गई है, लेकिन उसी दिन शाम को सैफुद्दीन गांव में ही घूमता नजर आया. परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई.
पुलिस ने ऐसे खोला राज़
जांच शुरू करते हुए पुलिस ने सैफुद्दीन को हिरासत में लिया. पहले तो वह पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा, लेकिन जब सख्ती बढ़ी तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने एक बाग में पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े किए. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से सबीना का जला हुआ हाथ बरामद हुआ. इस दर्दनाक खुलासे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सैफुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने न केवल पत्नी की हत्या की, बल्कि शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की. पुलिस को मौके से शव के जले हुए अवशेष मिले हैं.
दहेज प्रताड़ना की भी सामने आई बात
पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सैफुद्दीन अक्सर सबीना को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने हत्या जैसा जघन्य कदम उठाया.
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर: डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे शशि थरूर