Ranchi : रेलवे ने झारखंड के गम्हरिया और सीनी स्टेशनों के बीच लाइन ब्लॉक के चलते दो प्रमुख ट्रेनों पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को 12-12 दिन तक टाटानगर स्टेशन से होकर न चलाने का निर्णय लिया है। इससे बिहार और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, खासकर उन लोगों को जिन्होंने पहले से टिकट बुक कर रखे हैं।
रेलवे के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून तथा दुर्ग से 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को टाटानगर नहीं आएगी। उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून तथा ऋषिकेश से 22 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को टाटानगर नहीं पहुंचेगी। ये ट्रेनें अब वैकल्पिक मार्ग कटक–संबलपुर–झारसुगुड़ा होकर चलेंगी।
इसी के साथ, संतरागाछी में ब्लॉक के कारण हटिया, बदामपहाड़ और अहमदाबाद की कई ट्रेनें शनिवार को रद्द कर दी गई हैं। वहीं, इस्पात एक्सप्रेस भी चक्रधरपुर और मनोहरपुर स्टेशनों पर 12 दिन रद्द रहेगी। यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है।
Also Read : लोहरदगा में जंगली हाथी का आतंक : ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट पर
Also Read : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौ’त
Also Read : अचानक धधक उठा बिल्डिंग का टॉप फ्लोर, 15 लाख की संपत्ति खाक
Also Read : परसुडीह में पूजा सामग्री के गोदाम में लगी भीषण आ’ग
Also Read : IPL 2025 : आज RCB और KKR की टक्कर, पिच की भूमिका होगी अहम
Also Read : झारखंड में कल बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी, जानें आज का वेदर अपडेट