Sarhasa : सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में बीती रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त आंचल कुमारी (21 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो अमरपुर वार्ड संख्या 03 की रहने वाली थी और मिथलेश कुमार उर्फ उजरा की पत्नी थी.
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के ससुराल पक्ष द्वारा रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से उसका दाह संस्कार करने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सोनवर्षा कचहरी थाना प्रभारी अंजली कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस के पहुंचते ही मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. बॉडी अमरपुर गांव के रामकुमार ठाकुर के खेत से रात करीब एक बजे बरामद किया गया. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आंचल के माता-पिता दूसरे प्रांत में रहते हैं. उसका पति मिथलेश कुमार स्थानीय स्तर पर सैलून चलाता है और परिवार का भरण-पोषण करता है. गुरुवार की रात आंचल की मौत की खबर से गांव में सनसनी फैल गई.
थाना प्रभारी अंजली कुमारी ने मीडिया को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों के आने के बाद ही पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सकेगा. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
Also Read : CM नीतीश कुमार ने पिंक बस सेवा का किया शुभारंभ