Purnia : पूर्णिया जिले में आज यानी गुरुवार सुबह स्कूल जा रहे एक शिक्षक पर हथियार बंद अपराधियों ने गोली चला दी. इस हमले में शिक्षक बेतरह जख्मी हो गए. घटना जानकीनगर थाना क्षेत्र की है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी शिक्षक को प्राथमिक इलाज के लिए मुरलीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जख्मी शिक्षक की पहचान अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के बिसहरिया पंचायत निवासी के रूप में हुई है. वे चैनपुरा मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही SDPO बनमनखी सुबोध कुमार और जानकीनगर थानेदार परिक्षित पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. SDPO सुबोध कुमार ने मीडिया को बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : 200 की बीयर अब मिलेगी सिर्फ 50 रुपए में
Also Read : रांची-आरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
Also Read : जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनका’उंटर, तीन आतंकी ढेर