Patna : पटना स्थित बी.एन. कॉलेज में मंगलवार को हुए बम धमाकों में बेतरह जख्मी स्टूडेंट सुधीर कुमार की मौत हो गई है. सुधीर को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया था, जहां आज यानी बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. सुधीर के मामा ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की है. मृतक स्टूडेंट रोहतास जिले के भालुनी गांव का रहने वाला था और उसके पिता का नाम धर्मेंद्र पांडेय है.
मंगलवार को कॉलेज परिसर में स्टूडेंट के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद भयंकर बवाल हो गई. मामला इतना आगे बढ़ गया कि देसी बम तक फेंके गए. उस वक्त स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे थे. पहला बम कॉलेज के परीक्षा भवन के गलियारे में फेंका गया, जिससे अफरातफरी मच गई. कुछ ही देर बाद दूसरा बम कॉलेज गेट के पास फेंका गया. बम विस्फोट के कारण स्टूडेंट हॉस्टल का छत का एक हिस्सा सुधीर के सिर पर जा गिरा, जिससे उसका सिर फट गया.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल जख्मी स्टूडेंट को अस्पताल पहुंचाया था. पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में स्टूडेंट गुटों के बीच पुराना विवाद सामने आया है. इसी विवाद के चलते यह हिंसक घटना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
तत्काल कॉलेज को किया गया बंद
सुधीर की मौत की खबर मिलते ही बीएन कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज को तत्काल बंद कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है. परिजन और साथी स्टूडेंट गहरे सदमे में हैं. मेदांता अस्पताल में कुछ अन्य स्टूडेंट भी सुधीर की स्थिति जानने पहुंचे थे.
Also Read : प्राइवेट स्कूलों को आरक्षित सीटों पर नामांकन पूरा करने का DC ने दिया निर्देश