Jamui : जमुई जिले में आज यानी बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेतरह जख्मी हो गया. घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के सिमुलतला-चकाई मुख्य सड़क मार्ग की है. यह हादसा घोटारी जंगल के पास उस समय हुआ जब दोनों युवक बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. मृतक की शिनाख्त नागवे गांव निवासी बालेश्वर यादव के बेटे सोनू यादव (26 वर्षीय) के तौर पर की गई है. वहीं जख्मी युवक की पहचान सतिघाट निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक नागवे गांव से चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अमाडांड गांव एक शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान घोटारी जंगल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोनू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव कुमार बेतरह जख्मी हो गया.
घटना की सूचना पर सिमुलतला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है. सिमुलतला थानेदार ने बताया कि यह हादसा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है.
Also Read : पाकिस्तान के चंगुल से आजाद हुए BSF के जवान पूर्णव कुमार
Also Read : तिरंगा यात्रा में CM योगी बोले, “कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं”
Also Read : राष्ट्रपति मुर्मु से मिले सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख, ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी
Also Read : Q4 नतीजों के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट