Ranchi : झारखंड में आयोजित होने वाली प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 53,604 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं। ये सभी अभ्यर्थी झारखंड निवासी हैं और इन्होंने सीटेट (CTET) या पड़ोसी राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की थी।
क्या है मामला?
झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर JSSC ने इन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया था। लेकिन बाद में इस आदेश को परिमल कुमार व अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी 2025 को दिए फैसले में हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया। इसी फैसले के आलोक में JSSC ने 22 अक्टूबर 2023 के बाद प्राप्त सभी आवेदनों को अमान्य करार दिया।
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुख्य बिंदु
- कुल 53,604 आवेदन रद्द किए गए हैं।
- जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किए थे, उनके नवीनतम आवेदन को वैध माना गया था, लेकिन अब उन्हें भी रद्द किया गया है।
- ऐसे 1,196 अभ्यर्थियों के 22 अक्टूबर 2023 से पहले किए गए आवेदन को पुनः मान्य कर दिया गया है।
- इन आवेदनों के आधार पर ही परीक्षा से जुड़ी आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Also Read : राष्ट्रपति मुर्मु से मिले सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख, ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी
Also Read : तिरंगा यात्रा में CM योगी बोले, “कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं”
Also Read : पाकिस्तान के चंगुल से आजाद हुए BSF के जवान पूर्णव कुमार