Patna : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपनी वीरता का परिचय देते हुए शहीद हुए बिहार के लाल, आर्मी ऑपरेटर रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर आज यानी बुधवार को पटना एयरपोर्ट लाया गया. पटना पहुंचते ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई. एयरपोर्ट पर राज्य के कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शहीद को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
#WATCH पटना, बिहार: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार से हुई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए जवान राम बाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डे पर पहुंचा। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/lgdR8s7lBJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत वसिलपुर गांव निवासी रामबाबू सिंह 12 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए थे. वे 2017 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे और ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे. उनके पिता, स्व. रामविचार सिंह, हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया थे.
शहीद रामबाबू हाल ही में 10 अप्रैल को छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौटे थे. इससे पहले वह 22 मार्च को होली के अवसर पर अपने घर आए थे. दुखद रूप से, यह होली उनके परिवार के साथ उनकी आखिरी रही. पिछले साल दिसंबर 2024 में उनकी शादी धनबाद निवासी सुभाष चंद्र शर्मा की बेटी से हुई थी. शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ था कि देश के लिए बलिदान देकर वह अमर हो गए.
बिहार सरकार ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शहीद रामबाबू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात कही है और उनके योगदान को देश की अमूल्य संपत्ति बताया है.
गांव में शोक की लहर है, लेकिन शहीद के इस सर्वोच्च बलिदान पर गांववाले गौरवान्वित भी हैं. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़ने की संभावना है. परिजनों के अनुसार, रामबाबू बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखते थे और देशसेवा को ही अपना धर्म मानते थे.
Also Read : मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गो’ली मा’रकर ह’त्या