Joharlive : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने अपने नागरिकों और दूतावास कर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। अमेरिका ने पाकिस्तान के लाहौर शहर में रह रहे अपने नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द शहर छोड़ दें। इसके अलावा, अमेरिकी दूतावास ने लाहौर स्थित अपने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमलों के कारण लाहौर और उसके आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। इन हमलों के चलते कई जगहों पर विस्फोट हुए हैं और ड्रोन को मार गिराने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसी के चलते लाहौर एयरपोर्ट के पास के इलाकों को खाली कराने की बात भी कही जा रही है।
अमेरिका ने कहा है कि जो नागरिक संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे हैं, वे अगर सुरक्षित तरीके से निकल सकते हैं तो तुरंत निकल जाएं। अगर निकलना संभव न हो तो वे किसी सुरक्षित जगह पर ही रहें। अमेरिकी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरी अपडेट्स स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम (STEP) के जरिए नागरिकों तक पहुंचा रहे हैं।
Now, the USA has released an advisory for its citizens in Lahore and Punjab in Pakistan to either leave the city or take shelter in a safe place! pic.twitter.com/Wd6YO2q8ff
— Vijay Patel (@vijaygajera) May 8, 2025
Also Read : ACTION में जमशेदपुर DC, सड़क को तोड़ डाला JCB से… जानें मामला
Also Read : टेस्ला इंडिया के प्रमुख प्रशांत मेनन ने दिया इस्तीफा
Also Read : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर पीके सिंह बने रामगढ़ ने नये थानेदार
Also Read : मांडर में बाल विवाह और डायन बिसाही पर जागरूकता अभियान