Patna : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत राज्य भर में हजारों पदों पर चयन किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार कल यानी 5 मई 2025 से आवेदन कर सकते हैं, जो निर्धारित अंतिम तिथि 26 मई 2025 तक जारी रहेगी. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. हालांकि, इस भर्ती के तहत रिक्त पदों की सटीक संख्या अभी तक जारी नहीं की गई है. लेकिन अनुमान है कि यह संख्या हजारों में हो सकती है. आवेदन की अंतिम तिथि भी जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना में प्रकाशित की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट (CCH) अनिवार्य है. इसके अलावा, उम्मीदवार का इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) या राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 42 वर्ष तथा आरक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष तक की छूट दी गई है. आयु की गणना निर्धारित तिथि के अनुसार की जाएगी, जिसकी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.
वेतन : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹40,000 का वेतन मिलेगा.
परीक्षा पैटर्न
- कुल प्रश्न : 80
- कुल अंक : 120
- परीक्षा अवधि : 120 मिनट
विषय :
- जनरल नॉलेज : 20 प्रश्न (20 अंक)
- रीजनिंग और एप्लिकेशन नॉलेज : 20 प्रश्न (20 अंक)
- न्यूमेरिकल एबिलिटी और टेक्निकल ज्ञान : 20 प्रश्न (20 अंक)
- शेष अंक गहन नर्सिंग ज्ञान से संबंधित होंगे (जैसे क्लिनिकल केस स्टडी आदि).
आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.
- “Online Apply” लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉग इन कर आवश्यक विवरण भरें.
- जरूरी दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि) अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
महत्वपूर्ण सलाह
आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना अवश्य पढ़ें. सभी दस्तावेज़ और योग्यता की जानकारी पहले से तैयार रखें और आवेदन में कोई त्रुटि न हो, इसके लिए ध्यानपूर्वक आवेदन भरें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://shs.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
Also Read : बिहार में सहकारी बैंकों से अब मिलेगा गोल्ड लोन…