New Delhi : पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक इमरान खान और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर मौजूद अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. अब अगर भारत में कोई उनके प्रोफाइल को खोलने की कोशिश करता है, तो उसे एक मैसेज दिखता है – “यह अकाउंट भारत में कानूनी मांग की वजह से रोका गया है.”
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई नेताओं, सेलेब्रिटीज़ और मीडिया चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया है.
- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. फवाद खान और आतिफ असलम जैसे लोकप्रिय पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी भारत में एक्सेस नहीं किए जा सकते हैं.
- शोएब अख्तर, आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह जैसे यूट्यूब चैनलों पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- डॉन न्यूज, जियो न्यूज, समा टीवी और ARY न्यूज जैसे 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी भारत में ब्लॉक किया गया है.
बैन का कारण क्या है?
भारत सरकार का कहना है कि इन अकाउंट्स और चैनलों के माध्यम से भारत विरोधी, भ्रामक और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित की जा रही थी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है. भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की संस्था FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी तरह के सहयोग पर रोक लगाने की मांग की है. इसमें फवाद खान की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज़ पर भी रोक लगाने की बात कही गई है.
Pakistan Peoples Party Chairman Bilawal Bhutto Zardari and Former Pakistan Prime Minister and PTI founder Imran Khan’s accounts on ‘X’ withheld in India pic.twitter.com/Z3NKyWOGwc
— ANI (@ANI) May 4, 2025
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक नई खाई पैदा कर दी है. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई, जिनमें अधिकांश हिंदू थे. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.
भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान से अपने व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों को निलंबित कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है और पाकिस्तानी जहाजों को अपने बंदरगाहों में प्रवेश करने से रोक दिया है. इसके अतिरिक्त, भारत ने पाकिस्तान से अपने राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है और पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीज़ा जारी करना भी बंद कर दिया है. भारत ने सिंधु जल समझौते को भी निलंबित कर दिया है, जो दोनों देशों के बीच पानी के बंटवारे के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता था. भारत का यह कदम पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है.
पाकिस्तान ने भारत से अपने राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है और भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा जारी करना बंद कर दिया है. इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान ने भारत के साथ सीमा व्यापार को निलंबित कर दिया है और अपनी वायु सीमा को भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया है. पाकिस्तान ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि भारत सिंधु जल समझौते को निलंबित करता है, तो इसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा
Also Read : टॉप 10 बिल्डर माफिया प्रभात कुमार रंजन रांची से धराया, करोड़ों की ठगी का है इल्जाम