Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त डिजिटल कदम उठाए हैं. सरकार ने पहले पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगाया, फिर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है. इसके साथ ही अब भारत में प्रसारित होने वाले प्रमुख पाकिस्तानी मनोरंजन चैनलों को भी बैन कर दिया गया है.
इन चैनल्स को किया बैन
भारत सरकार की इस डिजिटल स्ट्राइक के तहत अब भारत में ARY Digital, Hum TV और Geo TV जैसे पाकिस्तानी चैनल्स का प्रसारण नहीं हो सकेगा. ये चैनल्स अपने लोकप्रिय सीरियल्स के लिए जाने जाते हैं और भारत में भी इनके लाखों फैंस हैं. लेकिन अब भारतीय दर्शक इनका कंटेंट TV या OTT प्लेटफॉर्म्स पर नहीं देख पाएंगे.
View this post on Instagram
पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी ब्लॉक
सरकार ने इससे पहले हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, अली जफर, अयेजा खान और बिलाल अब्बास जैसे कई लोकप्रिय पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी पाकिस्तान के पॉपुलर सोशल मीडिया पेज ‘डीवा मैगजीन पाकिस्तान’ और ‘Loug Pakistan’ ने दी.
फैंस में मिला-जुला रिएक्शन
इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां कुछ लोग इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम बता रहे हैं. वहीं कई दर्शक इससे निराश हैं, जो पाकिस्तानी ड्रामा और कलाकारों को पसंद करते थे. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फैसले को राजनीतिक रंग भी दिया है.
डिजिटल मोर्चे पर सख्ती जारी
पिछले कुछ दिनों में भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भी ब्लॉक किया था. अब मनोरंजन जगत में भी सख्ती देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो और भी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई हो सकती है.
Also Read : नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड से अब CBI करेगी पूछताछ