Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आमने-सामने होंगी. जहां मुंबई की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है, वहीं राजस्थान की टीम के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा.
मुंबई इंडियंस अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जहां उन्होंने 10 में से केवल 3 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है. हालांकि अपने पिछले मैच में राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की थी. टीम अब उसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
हेड टू हेड मुकाबले
राजस्थान और मुंबई के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है.
जयपुर की पिच का मिजाज
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. IPL इतिहास में इस मैदान पर खेले गए 60 मैचों में से 39 बार रन चेज करने वाली टीम विजयी रही है, जिससे संकेत मिलता है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है. इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 217 रन है, जो 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था. वहीं सबसे कम स्कोर – 59 रन – भी यहीं बना, जो राजस्थान रॉयल्स ने उसी वर्ष आरसीबी के खिलाफ किया था.
टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी, जिसमें 4K रिजॉल्यूशन और कई भाषा विकल्पों के साथ लाइव आंकड़े भी देखे जा सकते हैं.
संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस (MI) : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
राजस्थान रॉयल्स (RR) : रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह.
राजस्थान के लिए यह मुकाबला सीजन में उम्मीदों को ज़िंदा रखने का आखिरी मौका हो सकता है, जबकि मुंबई जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेगी.
Also Read : 1 मई से सस्ते हुए कमर्शियल LPG सिलेंडर…