पाकुड़: 27 जनवरी को आजसू पाकुड़ प्रखंड में युवा संपर्क यात्रा का समापन समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के आगमन को लेकर आजसू पार्टी जिला कार्यालय में युवा नेता अफिफ अमसल के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई. युवा संपर्क यात्रा का सफल आयोजन को लेकर युवा नेता ने दिशा निर्देश दिए. बता दें कि 27 जनवरी को सदर प्रखंड के राहासपुर, मदरसा मैदान में युवा सम्पर्क यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. बैठक में जिला प्रधान सचिव मिथलेश ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, केंद्रीय समिति सदस्य अल्फ्रेड सोरेन, मनीष राज चौबे, मंजूर आलम, जिला प्रवक्ता शेकसादी रहमातुल्ला, जिला मीडिया प्रभारी आहमदुल्ला, जिला कोषाध्यक्ष सादाकास, प्रखंड कोषाध्यक्ष मोसारफ, कमलेश और उपाध्यक्ष बादशाह मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: TMC के बाद अब AAP ने भी दिया I.N.D.I.A. को झटका, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी

 

