आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम : मुख्यमंत्री ने कुल 335 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया शिलान्यास

गिरिडीह: आपकी योजना, आपकी सरकार कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह पहुंचे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया. अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव किसी भी राज्य के जड़ होते हैं. गांव सशक्त होगा तभी राज्य मजबूत होगा. सरकार की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस कड़ी में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वर्तमान सरकार के गठन से पूर्व ऐसा किसी सरकार ने नहीं किया था. आज पदाधिकारी आपकी समस्या का समाधान आपके द्वार पर कर रहें हैं. चंद घंटों में आपकी समस्याओं का समाधान हो रहा है. राज्य भर के पंचायत और गांव में शिविर का आयोजन हो रहें हैं, ताकि अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिल सके.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार के विगत दो चरणों में लाखों आवेदन प्राप्त हुए थे. अगर पूर्व की सरकारों द्वारा लोगों की समस्या का समाधान किया गया होता, तो आज स्थिति कुछ और होती. लेकिन यह आपकी सरकार है, जो आपकी समस्यायों के समाधान हेतु आपके द्वार पहुंच रही है. पदाधिकारी राज्यवासियों की सेवा में लगे हैं, जबकि पूर्व की सरकारों ने इन्हें अपनी सेवा में लगा रखा था.

विद्युत उत्पादन की ओर बढ़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अगर राज्य सरकार की बकाया राशि एक लाख 36 हजार करोड़ का भुगतान करें तो राज्यवासियों के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण कार्य हो सकेंगे. लाखों की संख्या में जरूरतमंदों को आवास, युवाओं की शिक्षा के लिए हजारों की संख्या में कॉलेज, लाखों छात्रों को छात्रवृत्ति समेत अन्य जन कल्याण कार्य राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है. केन्द्र सरकार द्वारा बिजली का 1200 करोड़ रुपए झारखण्ड का ले लिया गया और बिजली उपलब्ध कराने में भी कटौती की जाती रही. लेकिन राज्य सरकार जल्द खुद का बिजली संयंत्र लगाने की कार्ययोजना पर आगे बढ़ रही है.

बेटियों की पढ़ाई की चिंता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बेटियों को अपने पढ़ाई को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अतिरिक्त गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी सरकार दे रही है. अब उच्च शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में योजना सहायक बनेगी. सरकार इस हेतु आर्थिक सहयोग करेगी. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से अबतक सरकार ने करीब आठ लाख किशोरियों को जोड़ा है.

संस्थान प्रखंड स्तर पर स्थापित किए गए

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो संस्थान जिला स्तर पर संचालित होते थे, वैसे संस्थानों को प्रखंड स्तर पर भी संचालित किया जाने लगा है. इसका प्रतिफल है कि कौशल प्राप्त हजारों युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया. नियुक्ति प्रक्रिया भी जारी है. आनेवाले दिनों में अन्य नियुक्तियां निकली जाएंगी. नियुक्ति नियमावली की अड़चनों को दूर कर कार्य किया जा रहा है.

ये रहें उपस्थित   

इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उपायुक्त गिरिडीह, आरक्षी अधीक्षक गिरिडीह एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन, झारखंड शिक्षा परियोजना को लेकर दी गई जानकारी