रांची में युवक की हत्या, पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

Joharlive Team

रांची। लालपुर थाना क्षेत्र स्थित करम टोली के पास एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान सोनू टोप्पो के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सनी को एक जनवरी की रात को उसके घर से दो लोग बुला कर ले गए थे, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा था। शनिवार को उसका शव बरामद किया गया। वहीं लालपुर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर आकर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार नववर्ष के जश्न के दौरान 1 जनवरी को दो लोगों ने घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। सभी शराब के नशे में चूर थे, परिजनों ने हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया है। साथ ही परिजनों ने लालपुर थाना इलाके में 29 दिसंबर को एक सनहा भी दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था 29 दिसंबर के दिन में भी दो युवकों की तरफ से उसे जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।