Patna : बिहार में मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक 94.68% मतदाताओं को कवर किया जा चुका है। 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद लोग एक महीने तक अपने नाम जोड़ने, सुधार कराने या आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
7.89 करोड़ में से 7.11 करोड़ फॉर्म प्राप्त
अब तक कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.11 करोड़ से फॉर्म मिल चुके हैं, जिनमें से करीब 6.85 करोड़ फॉर्म डिजिटल रूप से दर्ज भी कर लिए गए हैं।
कई मतदाता पते पर नहीं मिले
36.86 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं मिले हैं। इनमें से:
- 12.71 लाख मृत पाए गए हैं
- 18.16 लाख लोग स्थानांतरित हो चुके हैं
- 5.92 लाख लोगों के नाम दो जगह दर्ज पाए गए हैं
- 6,978 लोग पूरी तरह से नहीं मिले
41 लाख मतदाताओं की जांच जारी
अब भी करीब 41 लाख मतदाताओं से फॉर्म नहीं मिल पाए हैं। इनकी सूची राजनीतिक दलों को दी गई है ताकि उनके बूथ लेवल एजेंट (BLA) 25 जुलाई 2025 तक इनकी स्थिति की जांच कर सकें।
महत्वपूर्ण तारीखें
- 1 अगस्त 2025: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी
- 25 जुलाई 2025: BLA द्वारा जांच की अंतिम तिथि
- 25 सितंबर 2025: आपत्ति व सुधार की अंतिम तिथि
- 30 सितंबर 2025: अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी योग्य मतदाता लिस्ट से बाहर नहीं रहेगा। अगर किसी को ईआरओ (ERO) के फैसले पर आपत्ति है, तो वह RP एक्ट 1950 की धारा 24 के तहत अपील कर सकता है।
Also Read : झारखंड में कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की तैयारी, सरकार लाएगी नया विधेयक