Johar Live Desk : ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को PM मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। टीम ने PM मोदी को खास जर्सी भेंट की, जिस पर नंबर “1” और पीछे “Namo” लिखा था। यह जेस्टी PM के प्रति आभार और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक माना गया। महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को नई दिल्ली पहुंची। भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला बड़ा ICC ट्रॉफी जीता था।

BCCI Women ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, “विजयी भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। हम प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन और समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जो #TeamIndia को हमेशा प्रेरित करता है। जय हिंद”
The victorious Indian Cricket Team met the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, at his official residence.
We extend our heartfelt gratitude to the Honourable Prime Minister for his words of encouragement and support that continues to inspire #TeamIndia… pic.twitter.com/8vcO4VgPf6
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 6, 2025
कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने याद किया कि 2017 में भी वे पीएम मोदी से मिली थीं, लेकिन तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अब ट्रॉफी के साथ पीएम से मिलकर टीम चाहती है कि ऐसी मुलाकातें और हों। उप-कैप्टन स्मृति मंधाना ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें प्रेरित किया और उनकी मौजूदगी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत रही। उन्होंने यह भी कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और इसके पीछे पीएम मोदी के प्रयासों का योगदान है।


Also Read : डोनाल्ड ट्रंप नहीं जाएंगे दक्षिण अफ्रीका के G20 शिखर सम्मेलन, कहा- वहां मेरे देश का प्रतिनिधित्व नहीं होगा

