टी-20 विश्व कप आयोजित होगा या स्थगित, अटकलें तेज

Joharlive Desk

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित करने की खबरों को खारिज कर दिया है। लेकिन इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को 2022 तक स्थगित किया जा सकता है।

भारत में मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि आईसीसी के सदस्यों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है कि इस वर्ष होने टी-20 विश्व कप को वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण वर्ष 2022 तक स्थगित किया जा सकता है। इस बात को लेकर आईसीसी बोर्ड की गुरूवार को होने वाली बैठक में कोई फैसला होगा।

आईसीसी बोर्ड की बैठक में कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति से क्रिकेट के प्रभावित होने और विश्व कप के भविष्य पर विचार किया जाएगा। विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक खेला जाना है।

आईसीसी का हालांकि कहना है कि उसने टी-20 विश्व कप को स्थगित करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है और ऑस्ट्रेलिया में इसकी तैयारियां चल रही हैं।

आईसीसी सदस्य कोरोना वायरस के कारण विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जिसमें इसे 2021 के शुरू में आयोजित कराने से लेकर 2022 में आयोजित करने के विकल्प शामिल हैं। आईसीसी बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार कोरोना के कारण इस साल विश्व कप आयोजित करना काफी मुश्किल होगा।

हालांकि गुरूवार को कोई आधिकारिक घोषणा होने की संभावना मुश्किल लगती है। लेकिन मेजबान और प्रसारकों के हितों को देखते आईसीसी को जल्द ही फैसला करना होगा।

यदि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप स्थगित होता है तो उस समय आईपीएल के 13वें संस्करण को आयोजित करने का रास्ता खुल सकता है। आईपीएल को कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है जबकि यह 29 मार्च से शुरू होना था। यदि इस साल आईपीएल नहीं होता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।