वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने अब ज्वेलर्स प्रतिष्ठान पर कराई फायरिंग, चिट्ठी जारी कर ली जिम्मेदारी

धनबाद। वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ एक तरफ इंटरपोल से रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है, दूसरी तरफ धनबाद में उसका गैंग लगातार आतंक मचा रहा है।

मंगलवार रात प्रिंस खान के गैंग ने धनबाद के पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इसके बाद गैंग के शूटर मेजर ने सोशल मीडिया पर चिट्ठी जारी कर धमकी भरे अंदाज में वारदात की जिम्मेदारी ली।

इसमें ऐलान किया गया है कि प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार को रंगदारी दिए बगैर कारोबार नहीं किया जा सकता। प्रतिष्ठान पर मंगलवार रात लगभग 8.30 बजे के आसपास फायरिंग की गई। उस वक्त प्रतिष्ठान मालिक पुरुषोत्तम भी दुकान में मौजूद रहे। बाजार में चहल-पहल भी थी। इसके बावजूद प्रिंस खान के गुर्गों ने फायरिंग की।

एक गोली शोरूम के शीशे पर लगी। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद अपराधी भाग निकले। बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानें बंद होने लगीं। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एक खोखा बरामद किया गया है।

घटना के कुछ ही देर बाद प्रिंस खान के शूटर मेजर ने धमकी भरे अंदाज में पुरुषोत्तम के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर चिट्ठी जारी की। इसमें कहा गया है कि पुरुषोत्तम, तुमने मेरा कॉल इग्नोर किया, इसलिए तुमको ठोका है। जिस-जिसको कॉल गया है, वह कॉल करके मैनेज कर ले। छोटे सरकार को मैनेज नहीं किया, तो चाहे तीन महीना हो या तीन साल या फिर 30 साल, जब तक पैसा नहीं मिलेगा, तब तक ठोकेंगे।

बता दें कि वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान पिछले साल धनबाद में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर खाड़ी देश भाग गया था। अब वह दुबई से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है।

उसके गुर्गे धनबाद कोयलांचल में मर्डर, फायरिंग, बमबारी, थ्रेट कॉल की घटनाएं अंजाम देकर लगातार रंगदारी की उगाही कर रहे हैं। वह मैसेज जारी कर कारोबारियों को धमकाता है। आलम यह है कि उसके खौफ से धनबाद के कई बिजनेसमैन अपना कारोबार समेट रहे हैं।

पुलिस ने हाल के दिनों में उसके 15 से ज्यादा गुर्गों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इसके बावजूद उसने गैंग ने बीते तीन महीनों में एक दर्जन से ज्यादा फायरिंग और बमबारी की घटनाएं अंजाम देकर दहशत फैलाई है। उसने कई हत्याएं भी कराई हैं और इसके बाद वारदात की जिम्मेदारी भी ली है।