Ranchi : बिहारशरीफ के कतरीसराय थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार सिन्हा, सौरव तिवारी और एक अन्य शामिल हैं। इनके पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी खुद को केंद्रीय एजेंसियों जैसे सीबीआई, एनसीबी या एनआईए का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को झांसा देते थे। वे पीड़ितों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य गंभीर मामलों में शामिल है और फिर डिजिटल साक्ष्य की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे। इसके लिए वे पीड़ितों को तत्काल भुगतान करने के लिए प्रेरित करते थे।
मिली जानकारी के अभियुक्त ने ‘महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति के अकाउंट -(A/C 50200056506015) में एक खाता बुलाया था। इस खाते में पीड़ितों से केवल 1 दिन में कुल 1.47.36,307 करोड़ रुपय जमा कराये गये थे।
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने “महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति” के नाम से एक खाता खोला था, जिसमें उन्होंने पीड़ितों से पैसे जमा कराए थे। इस गिरोह के खिलाफ विभिन्न राज्यों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिससे इसकी व्यापकता का पता चलता है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बनकर पैसे मांगने वाले कॉल से सतर्क रहें। ऐसे मामलों में तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने से बचें और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी रखी है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Also Read : मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर DEO का निर्देश: बच्चों के साथ स्वयं बैठकर करें भोजन की जांच
Also Read : CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Also Read : 60 साल की उम्र में रिटायर नहीं होंगे BAU के वैज्ञानिक, हाईकोर्ट ने फैसले पर लगाई रोक, ICAR से जवाब तलब
Also Read : ED कर रही है देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन : सुप्रीम कोर्ट
Also Read : सलमान की सुरक्षा में चूक, घर में घुसने से पहले धराया युवक
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को और कड़ा सबक सिखाना चाहिए : MP डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी
Also Read : इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का हुआ एलान, CSK के युवा बल्लेबाज आयुष बनें कप्तान
Also Read : सिल्ली में “डांडी” का पानी पीने को बेबस दो गांव के सैकड़ों परिवार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट