
Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ अपना रोल नंबर चाहिए होगा।
मुख्य परीक्षा के लिए 7,509 उम्मीदवार चयनित
यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को राज्य के 75 जिलों में 2,382 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 4,54,589 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि आवेदन करने वालों की संख्या 10,76,004 थी। आयोग ने कुल 7,509 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, जो अब मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे।
परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव
इस बार पहली बार RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा एक ही सत्र में आयोजित की गई। पहले यह परीक्षा दो सत्रों में होती थी। सामान्य अध्ययन और हिंदी दोनों विषयों के पेपर मिलाकर तीन घंटे की परीक्षा हुई।
कुल 419 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 419 पद भरे जाएंगे:
- समीक्षा अधिकारी (RO): 338 पद (6093 उम्मीदवार सफल)
- सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO): 79 पद (1386 उम्मीदवार सफल)
- सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा): 2 पद (30 उम्मीदवार सफल)
रिजल्ट है अस्थायी, कटऑफ बाद में
आयोग ने बताया है कि यह परिणाम अस्थायी (प्रोविजनल) है। श्रेणीवार कटऑफ और प्राप्तांक अंतिम चयन परिणाम के बाद वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसलिए अभी इस संबंध में कोई RTI आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में जाएं।
- ‘UPPSC RO ARO Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- Ctrl+F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
- चाहें तो पीडीएफ डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।