Khagaria : खगड़िया जिले में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक किसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. किसान की पहचान बाबूलाल यादव (55 वर्षीय) के तौर पर की गई है. बेतरह जख्मी बाबूलाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी चक गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल यादव रात का भोजन करने के बाद ठुठ्ठी सिरजापुर दियारा स्थित अपने गाय के बथान पर सोने गए थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबूलाल के शरीर में सात से आठ गोलियां लगी हैं. बाबूलाल यादव पेशे से एक पशुपालक किसान हैं. उनके पास खुद की कुछ जमीन थी और वे दूसरों की जमीन लीज पर लेकर खेती करते थे. ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि बाबूलाल का स्वभाव मिलनसार था और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. नाराज ग्रामीणों ने अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने और लोगों को समझाने में जुटी हुई है.
Also Read : झारखंड-बिहार के बीच चलने वाली ये ट्रेनें 12 दिन रहेगी बंद