Ranchi : CM हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ की भारत में प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी ने मुलाकात की। इस अवसर पर यूनिसेफ द्वारा झारखंड में बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रही योजनाओं, कार्यों और गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई।
मेककेफरी ने बताया कि यूनिसेफ बाल अधिकारों की रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर काम करना चाहता है। उन्होंने झारखंड में बच्चों के लिए बेहतर माहौल बनाने की दिशा में सहयोग की इच्छा जताई।
CM सोरेन ने यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बच्चों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बच्चों में कुपोषण और स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने यूनिसेफ को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनिसेफ झारखंड प्रमुख कननिका मित्रा और कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट आस्था अलंग भी उपस्थित थीं।
Also Read : अबुआ साथी सेवा से छात्रों को समय पर मिली छात्रवृत्ति, पढ़ाई हुई आसान
Also Read : BSF जवान पूर्णम की वतन वापसी के बाद परिवार वाले क्या बोले गये… जानें
Also Read : जेवर में बनेगी देश की छठी सेमीकंडक्टर फैक्ट्री, HCL-फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम
Also Read : अनियमितता किसी भी कीमत पर नहीं सहेगा प्रशासन : DC शेखर जमुआर
Also Read : CUJ और ICAR-IIAB के बीच एमओयू, छात्रों को रिसर्च में मिलेगा लाभ