Johar Live Desk: UGC NET जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देशभर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। लाखों उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था और अब सभी को अपने स्कोरकार्ड का इंतजार है।
रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन कर सकेंगे और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
रिजल्ट देखने से पहले कुछ जरूरी तैयारियां करना बेहद ज़रूरी है। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड पहले से तैयार रखना चाहिए क्योंकि उसमें रोल नंबर और आवेदन क्रमांक होता है। इसके अलावा, वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण लोडिंग में दिक्कत आ सकती है, इसलिए तेज़ और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित करें। स्कोरकार्ड देखने के बाद उसे सेव कर लें और प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।
इस परीक्षा में केवल 6% उम्मीदवारों को ही असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य माना जाता है। सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना आवश्यक है, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC – नॉन क्रीमी लेयर), पीडब्ल्यूडी (PwD) और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35% निर्धारित है।
जेआरएफ (Junior Research Fellowship) की सीटों का आवंटन केंद्र सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार किया जाएगा।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया:
1. वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
2. “UGC NET June 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4. सबमिट करें, इसके बाद आपका स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।
रिजल्ट से जुड़ी किसी भी तकनीकी समस्या के लिए उम्मीदवार NTA की हेल्पलाइन या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।