Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा गया और उसमें करंट दौड़ गया, जिससे ट्रैक्टर में आग लग गई। घटना सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव की खराब सड़कों की वजह से ट्रैक्टर बेकाबू होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर के बाद खंभे की तार ट्रैक्टर पर गिर गई, जिससे ट्रैक्टर में तेज करंट दौड़ गया और तुरंत आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त भट्टांडी गांव निवासी राहुल कुमार और रोहित कुमार के तौर पर की गई है। दोनों ही युवक की उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है।
थानेदार ने दी जानकारी
वारदात की फैली खबर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया। सकरा थानेदार राजू कुमार पाल ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हादसा बिजली के करंट की चपेट में आने से हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : आजसू छात्र संगठन ने निकाली शव यात्रा, प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप