Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र के श्रीमतडीह गांव में अंधविश्वास ने एक बार फिर खौफनाक रूप ले लिया. गांव में डायन होने के संदेह में दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या था मामला
घटना 14 मई की है, जब गांव के ही कुछ लोगों ने जादू-टोने के शक में दो महिलाओं का पहले अपहरण किया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी. शवों को गांव से दूर पश्चिम दिशा में एक गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू की और शवों को बरामद कर लिया.
रुरल SP ऋषभ गर्ग ने मीडिया को बताया कि मामले की तहकीकात में सामने आया कि 26 अप्रैल को गांव के निवासी सोमा बोदरा की 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई थी. बच्ची की असमय मृत्यु को लेकर परिजनों ने गांव की दो महिलाओं पर जादू-टोना करने का शक जताया. इसी शक के आधार पर डिबरू हांसदा, सोमा बोदरा, मागु हांसदा, चोटका बोदरा और सांडील पूर्ति ने मिलकर हत्या की साजिश रची. 14 मई की शाम करीब 7 बजे, सभी आरोपियों ने भोगला पूर्ति के घर के पास इन महिलाओं की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से शवों को गांव से दूर दफना दिया.
पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है. रुरल SP ऋषभ गर्ग ने कहा कि अंधविश्वास के नाम पर इस तरह की घटनाएं समाज के लिए बेहद खतरनाक हैं और इसमें शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
Also Read : SSP ऑफिस के पीछे चायवाले के घर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद