Ranchi : रांची में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से मांस से भरे दो ट्रक जब्त किए हैं, जिनमें एक बड़ा और एक छोटा ट्रक शामिल है।
सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पशु का मांस लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और प्रतिबंधित मांस को मौके पर ही जब्त कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस अब इस अवैध मांस कारोबार में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
झारखंड में गोवंश पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि झारखंड में 2005 से गोवंश की हत्या और उसके मांस के व्यापार पर प्रतिबंध लागू है। यह प्रतिबंध ‘झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम, 2005’ के तहत लागू किया गया था। इस कानून के बाद डोरंडा और कांटाटोली की वधशालाएं बंद कर दी गई थीं। हालांकि, सूत्रों के अनुसार गुदड़ी बाजार और आजाद बस्ती जैसे कुछ इलाकों में अब भी यह अवैध कारोबार चोरी-छिपे जारी है।

Also Read : टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
Also Read : रेलवे ने जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी
Also Read : सर्दियों में सरसों का तेल: फायदे के साथ ध्यान रखें सावधानियां
Also Read : सिमडेगा में मालगाड़ी पलटी, राउरकेला-हटिया रेल लाइन पूरी तरह बाधित

