जम्मू-कश्मीर : बारामुला में लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

बारामुला । सुरक्षाबलों ने बारामुला से लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

इस अधिकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी और सेना की 29 आर.आर के जवानों ने भरोसेमंद सूचना पर पट्टन में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्कर 20 वर्षीय फारूक अहमद पारा निवासी पटटन और सायमा बशीर निवासी चिकनीपोरा सोपोर को गिरफ्तार किया है। इनसे सुरक्षाबलों को एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 20 कारतूस और एक आइईडी मिली है। दोनों ने पूछताछ में माना है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आबिद क्यूम के लिए काम करते रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हाथ में हथियार लिए निर्दाेष लोगों को कत्ल करने का मौका तलाश रहे आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को माना जाता है। इनकी पहचान करनी बहुत मुश्किल होती है।