सांप के जहर की तस्करी मामले में दो और गिरफ्तार, एल्विश का है करीबी  

नोएडा: प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को सांप के जहर तस्करी मामले से जुड़े एक मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान ईश्वर और विनय के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. विनय को एल्विश का करीबी बताया जाता है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को अवैध कारोबार में अतिरिक्त लोगों के शामिल होने का संदेह है और उन्होंने अपनी जांच तेज कर दी है.

नोएडा के डीसीपी सागर मिश्रा ने कहा कि हम पूरे वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं और प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका की जांच कर रहे हैं. जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनसे पूछताछ की जाएगी. यूट्यूब पर कई वीडियो उपलब्ध हैं और हम उसकी भी जांच कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि मामले में आरोपी ईश्वर का एक कारखाना है जहां वह सांप का जहर तैयार करता था.