Gumla : गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फोरी और पसंगा गांव के बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान बसुआ निवासी रमेश उरांव और पसंगा निवासी संतोष गोप के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार उरांव अपनी बाइक पर कार्तिक उरांव और खेतो उरांव के साथ बसुआ गांव लौट रहे थे और रास्ते में गिरे मोबाइल को लेने के लिए रुके थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर पसंगा निवासी संतोष गोप, जोरू उरांव और कुम्भाटोली निवासी रोपना पन्ना सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर रमेश उरांव और संतोष गोप की मौत हो गई, जबकि कार्तिक उरांव, खेतो उरांव, जोरू उरांव और रोपना पन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल और साइन बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। गुमला सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also read : जुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म ‘रोई-रोई बिनाले’ रिलीज, फैंस में भारी उत्साह

 

