अत्यधिक पानी के कारण तेनुघाट डैम के खोले गए दो फाटक

बोकारो: सोमवार को तेनुघाट डैम में अत्यधिक पानी आने के कारण दो रेडियाल गेट को खोल दिया गया. सिंचाई विभाग के द्वारा पत्राचार के माध्यम से बताया गया कि दामोदर नदी पर स्थित तेनुघाट जलशय का पानी लगभग 856.35 फीट बढ़ने की संभावना है जिसको देखते हुऐ जलशय का दो रेडियल गेट खोल दिया गया है. जलाशय में 865 फीट पानी रखने की क्षमता है जबकि वर्तमान समय में 852 फीट ही पानी को रखा जाता है. वहीं 882 फीट पर खतरे की निशानी बताई गई है. वहीं दो गेट खोले जाने के बाद लगभग 7579.036/214.78 क्यूसेक/क्यूबीक मीटर प्रति सैकेंड की रफ़्तार से पानी का नदी में बहाव हो रहा है.

लोगों से अपील, नदी किनारे जाने से बचें

वहीं ग्रामीणों को नदी नहीं जाने की हिदायत दी गई है. अपने जानवरों सहित कोई भी व्यक्ति नदी में न जाये जिससे कोई नुकसान हो. वहीं सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया कि डैम के पिछले भाग से अधिक पानी आने के कारण सुरक्षा को देखते हुए तत्काल दो गेट खोला गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी गेट खोले जा सकते है. नदी किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना पहले से ही दे दी गई है लोगों से अपील भी की गई है की लोग नदी किनारे से दूर रहें. वहीं दूरदराज से आये लोग खुले फाटक का खूब आनंद उठा रहे है.

ये भी पढ़ें:फ्लाईओवर निर्माणकार्य को लेकर लोगों ने किया कफन सत्याग्रह