Jamtara : नारायणपुर प्रखंड के रतनोडीह गांव स्थित सीएसपी में हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्वेदन कर लिया है। इस मामले में शामिल दो अपराधकर्मियों को पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि 28 जुलाई को संध्या करीब 7:30 बजे रतनोडीह स्थित सीएसपी में अज्ञात अपराधकर्मियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद वादी बिनोद यादव के आवेदन पर करमाटाड थाना में मामला दर्ज किया गया।
सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि घटना में संलिप्त दो अपराधी ग्राम कठबरारी के पास एक मैदान में मौजूद हैं और भागने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया और छापेमारी शुरू की।
जब पुलिस दल ग्राम कठबरारी के पास पहुंचा, तो पाया कि दो व्यक्ति एक पेड़ के नीचे खड़े थे, जिनमें से एक मोटरसाइकिल पर बैठा था और दूसरा खड़ा था। जैसे ही पुलिस की गाड़ी ने उन्हें देखा, दोनों व्यक्ति भागने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपनी पहचान अजमुल अंसारी (सहायक- सुब्दीडीह, थाना करमाटांड) और बिनोद रवानी (सहायक- मानपुर, थाना नारायणपुर) के रूप में दी। इन दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, अपाचे मोटरसाइकिल और 7000 रुपये नगद बरामद किए।
इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों के नाम भी गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताए हैं।