Jamshedpur : जमशेदपुर के सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती, पदमा रोड में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। ढाई साल के मासूम रौनक वीर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं। इतनी कम उम्र में बच्चे की हार्ट अटैक से मौत होने पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।
खेलते-खेलते अचानक बिगड़ी हालत
रौनक वीर, परविंदर सिंह और निकिता कौर का बेटा था। परविंदर एक आईटी कंपनी में मैनेजर हैं, जबकि उनके पिता राजेंद्र सिंह बारीडीह गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले रौनक की दादी की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हुई थी और अब रौनक की मौत ने परिवार की खुशियां छीन लीं।
घटना के दिन दोपहर करीब 12 बजे रौनक ने अपनी मां के हाथों से रोटी खाई और अपनी बहनों, 10 साल की जसकिरत और 8 साल की प्रभकिरत, के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक कमरे में गया और पलंग पर लेट गया। मां निकिता उस वक्त घर के काम में व्यस्त थीं। जब वह रौनक को खाना खिलाने कमरे में गईं, तो देखा कि वह शांत पड़ा था। पहले लगा कि वह सो रहा है, लेकिन हिलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
परिजनों ने तुरंत परिवार वालों को बुलाया और पिता परविंदर को सूचना दी, जो ऑफिस में थे। सभी रौनक को लेकर मर्सी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का हार्ट फेल हो गया है। परिवार को यकीन नहीं हुआ, और वे उसे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने रौनक को मृत घोषित कर दिया।
अंतिम संस्कार आज
रौनक का शव टीनप्लेट अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है। 5 अक्टूबर 2025 को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।
Also Read : आप ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए राजिंदर गुप्ता को बनाया उम्मीदवार