Ranchi : TSPC के जोनल कमांडर गौतम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह यूपी के बनारस में एक अस्पताल में इलाज करवा रहा था। यहां उसने अपना नाम मिथिलेश यादव बताया था। पलामू में हुऐ एनकाउंटर में उसे गोली लगी थी और वह जख्मी हालत में भाग निकला था। वह पलामू से भागकर बनारस पहुंच गया और एक अस्पताल में अपना इलाज करवाने लगा। इसी बीच पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन को किसी ने इंफॉर्मेशन दी कि TSPC का जोनल कमांडर गौतम यादव को दबोचना है तो बनारस पहुंच जाइये। SP ने इस इंफॉर्मेशन को गंभीरता से लिया। आगे का टास्क ASP राकेश सिंह की देखरेख में गठित टीम को सौंपा। मिली इंफॉर्मेशन का सत्यापन किया गया और फिर बताये गये लोकेशन पर ASP राकेश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गये।
मिली जानकारी के अनुसार पलामू पुलिस ने अस्पताल में भर्ती गौतम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे बनारस के कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, उसका इलाज अभी पुलिस निगरानी में ही होगा। हालत में सुधार होने के बहाद गौतम यादव को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया जायेगा।
यहां याद दिला दें कि बीते 15 मई को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के होटवाग में पुलिस और TSPC के बीच एनकाउंटर हो गया था। इस एनकाउंटर में गौतम यादव के पेट में गोली लगी थी। जख्मी हालत में ही वह वहां से बचकर भाग निकला और अपने एक रिश्तेदार के साथ बनारस पहुंच गया था। उसके इलाज का सारा जुगाड़ TSPC दस्ता के 10 लाख का इनामी शशिकांत गंझू ने कराया था। इस मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दरम्यान पुलिस ने एके-47 की गोली सहित अन्य सामान बरामद किये थे।
Also Read : JSLPS नियुक्ति प्रक्रिया में देरी पर मंत्री नाराज, तीन माह में नियुक्ति कराने का दिया निर्देश
Also Read : जख्मी होने के बावजूद अनुराग ने नहीं रोकी ‘महाराजा’ शूटिंग, Vijay Sethupathi ने किया खुलासा