Patna : बिहार के पूर्व CM स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर आज पूरे राज्य में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजधानी पटना में आयोजित राजकीय समारोह में CM नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि नेताओं ने सत्येंद्र बाबू के योगदान पर आधारित पुस्तकों और दस्तावेजों का अवलोकन किया।
CM नीतीश कुमार ने कहा…
समारोह में सत्येंद्र नारायण सिंह के स्वच्छ, सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व को याद किया गया। वक्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन, समाज सेवा और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। CM नीतीश कुमार ने कहा, “सत्येंद्र बाबू का जीवन जनता की सेवा और सिद्धांतों पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।” समारोह में डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव,जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा, जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Also Read : रेलवे की लापरवाही पर उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला, कर्नल आनंद को मिलेगा 60 हजार मुआवजा