Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। छोटा नागपुर कॉलेज के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जामबनी गांव निवासी 45 वर्षीय खकन महतो के रूप में हुई है।
यह हादसा राजनगर थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। उनका कहना है कि रफ्तार पर नियंत्रण और निगरानी के उपायों के बिना इस तरह की दुर्घटनाएं रुकना मुश्किल है।
Also read:स्टेशन पर डाक विभाग की गाड़ी ने नए ड्रॉप गेट को तोड़ा, चालक पर लगे गुंडागर्दी के आरोप…
Also read:टाटा मोटर्स यूनियन ने जननायक शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
Also read:एक ही रात दो कारोबारियों से छिनतई, जेवर और चावल व्यवसायी को बनाया निशाना
Also read:बाइक से नेमरा पहुंचे अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो, जाम में फंसने से हुए परेशान…