Bihar : बिहार के सीवान जिले में सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसा गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास हुआ, जहां एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी। घटना इतनी भयंकर थी कि कार आधी से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई और मृतकों के शव कार के अंदर ही फंस गए।
मृतकों में नगर थाना क्षेत्र के शेखमुहल्ला निवासी मो आजाद (45), एहसानुल हक (40) और जीबी नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर निवासी अबरार अली (35) शामिल हैं। ड्राइवर का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ये सभी दोस्त पटना एयरपोर्ट से एक विदेश जाने वाले साथी को छोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने कतर से लौटे अबरार अली को लिफ्ट दी थी। तभी ट्रक की टक्कर से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही घटना स्थल से बरामद एक पासपोर्ट के आधार पर मृतक अबरार अली की पहचान की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे का कारण पता लगाया जा सके।
Also Read : आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराई गईं 17 नाबालिग लड़कियां, कराया जाता था गंदा काम
Also Read : पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, PAK हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात