आज हजारों टेट पास सहायक अध्यापक करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

रांची : आज भारी संख्या में टेट पास सहायक अध्यापक रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. सभी में हेमंत सोरेन के प्रति काफी गुस्सा है. झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले आज मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा. यह बातें टेट पास सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने सोमवार को कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी चुनाव के पूर्व उन्होंने हर सभा में घूम-घूम कर बोले थे कि अगर मेरी सरकार बनी तो पारा शिक्षकों को तीन माह के अंदर वेतनमान देना मेरा पहली प्राथमिकता होगी और उन्होंने घोषणा पत्र में भी एक नंबर में पारा शिक्षकों की मांग रखी.

संजय मेहता ने कहा कि आज सरकार को लगभग 4 साल हो गया और अभी तक टेट पास सहायक अध्यापक को भी इन्होंने वेतनमान से वंचित रखने का काम किया है. मुख्यमंत्री को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार को बनाने में पारा शिक्षकों का अहम योगदान है. इसके बावजूद सरकार सहायक अध्यापकों की मांग को नजरअंदाज कर रही है जो उचित नहीं है.