रांची : डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार व लोडेड हथियार जप्त, पुलिस को चकमा देकर भागे दो अपराधी

रांची। कांके थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अमृत टोप्पो, सावन टोप्पो और अनुज टोप्पो शामिल है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली, दो मैगजीन, तीन मोबाइल और एक महिंद्रा थार वाहन बरामद किया है। एसएसपी किशोर कौशल को मिली सूचना पर यह सफलता मिली है। उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रिंग रोड में लॉ कॉलेज से आगे दाहिने तरफ इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस (आईएचएस) के पास एक काले रंग के महिन्द्रा थार गाडी में चार-पांच व्यक्ति हथियार से लैश होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी कांके आभास कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। जबकि, अन्य दो अपराधी भागने में सफल रहे है। उनकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।