Rohtas : बिहार के रोहतास जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। राजपुर थाना क्षेत्र की कांव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे अकोढीगोला थाना क्षेत्र के चितविसाव गांव के निवासी थे। इस हादसे से परिजनों में हाहाकार मच गया है और गांव में शोक की लहर छा गई है।
यह घटना शुक्रवार को हुई, जब चितविसाव गांव के पांच बच्चे कांव नदी में नहाने गए थे। इनमें से तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त रामाश्रय सिंह यादव के बेटे 12 वर्षीय विकास कुमार, 10 वर्षीय शशि कुमार और विनोद सिंह के 13 वर्षीय बेटी कुंदन कुमार के तौर पर की गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। मीडिया को पुलिस ने बताया कि विकास और शशि कुमार के परिजनों ने उनके बॉडी का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया, जबकि कुंदन कुमार के बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग शोक में डूबे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : बिहार की ये एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों का बचाएगी 20% समय, PM ने दिखाई हरी झंडी