राज्य के विकास में योगदान देने वालों की हो रही ह’त्या : बाबूलाल मरांडी

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज हेमंत सरकार पर फिर गरजे. वे मझगांव में अपनी संकल्प यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेलगाम हैं. इधर राज्य के विकास में अपना योगदान देने वाले 23 कारोबारियों की पिछले 6 महीनो में हुई हत्या पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार 9 ऐसे व्यवसाई की हत्या हुई है जिसने पुलिस को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन इसकी सीबीआई से जांच कराएं कि आखिर किसकी लापरवाही से सुरक्षा नही मिली. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सरकार जांच नहीं कराती है तो 2024 में भाजपा सरकार में इसकी जांच कराई जाएगी.

अपराधियों को दे रही संरक्षण

उन्होंने कहा कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है. दलालों, लुटेरों को एके47 धारी सुरक्षा गार्ड मिलते हैं. सीएम सिक्योरिटी में लगे जवान का एके-47 दलाल के घर बरामद होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के संरक्षक मुख्यमंत्री के लिए होटवार जेल पूरी तरह तैयार है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. ब्लॉक थाना, जिला कही भी जाएं बिना पैसे का मृत्यु प्रमाणपत्र, म्यूटेशन,राशनकार्ड नहीं बन सकता. पदाधिकारी खुलकर बोलते हैं रिचार्ज कराना पड़ता है.