Patna : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में हो रहे SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के खिलाफ बिगुल फूंकने जा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी कर 17 अगस्त से शुरू हो रही ‘वोट अधिकार यात्रा’ की घोषणा की। इस वीडियो में यात्रा का थीम सॉन्ग भी शामिल है।
17 अगस्त से #VoterAdhikarYatra के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के ख़िलाफ़ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं।
यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं – यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।
हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे।… pic.twitter.com/OQl0BQ3ns9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2025
राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा “वोट चोरी” के खिलाफ सीधी लड़ाई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। अब की बार, वोट चोरों की हार होगी।” उन्होंने युवाओं, किसानों, मज़दूरों और आम नागरिकों से इस जनआंदोलन से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे।”
रोहतास से शुरु पटना में समापन
‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत 17 अगस्त को बिहार के रोहतास जिले के सासाराम स्थित रेलवे स्टेडियम से होगी। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समापन करेगी। इस दौरान यात्रा बिहार के लगभग 25 जिलों से गुजरेगी। राहुल गांधी खुद इस यात्रा में शामिल रहेंगे। पहले दिन उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा तेजस्वी यादव सहित इंडिया एलायंस के सभी घटक दल इस यात्रा में भाग लेंगे। यात्रा के दौरान तीन दिन का विश्राम भी निर्धारित किया गया है।

Also Read : लोजपा सांसद वीणा देवी और जदयू नेता दिनेश सिंह चुनाव आयोग के निशाने पर, नोटिस जारी