Johar live Desk : न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने चार साल बाद संन्यास तोड़ने का ऐलान किया है। वह अब अपनी मां के देश समोआ के लिए टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलेंगे। टेलर ने सोशल मीडिया पर कहा, “मैं समोआ का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरी विरासत, संस्कृति और परिवार का सम्मान है। मैदान के अंदर और बाहर अपने अनुभव साझा करने का मौका मिलना रोमांचक है।”
न्यूजीलैंड नहीं, समोआ के लिए खेलेंगे
41 वर्षीय टेलर न्यूजीलैंड के लिए नहीं, बल्कि समोआ के लिए मैदान में उतरेंगे। समोआ दक्षिण प्रशांत महासागर में न्यूजीलैंड और हवाई के बीच स्थित एक द्वीपीय देश है, जिसमें उपोलू और सवाई जैसे मुख्य द्वीप शामिल हैं। उनका लक्ष्य समोआ को 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कराना है।
अक्टूबर में ओमान में क्वालीफायर
टेलर अक्टूबर में ओमान में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालीफाइंग सीरीज में समोआ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टूर्नामेंट में समोआ, ओमान और पापुआ न्यू गिनी समेत टीमें हिस्सा लेंगी। तीन ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी, और टॉप-3 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
टेलर का क्रिकेट करियर
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब उनकी वापसी से समोआ की टीम को अनुभव का फायदा मिलेगा।