Ranchi : रांची के रातु थाना क्षेत्र के धनईसोसो बाजारटांड़ गांव में बीती रात दो अपराधी लूट की नीयत से एक घर में घुस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को मौके से दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। बाद में उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गई। घटना की सूचना रात करीब 12:15 बजे मिली, जिसके बाद चटकपुर क्षेत्र में गश्त कर रही पीसीआर-29 को मौके पर भेजा गया। साथ ही वरीय अधिकारियों को सूचना देकर DSP अरविन्द कुमार के नेतृत्व में रातु थाना से एक पुलिस टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मौके से एक अपराधी को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक कुमार महतो (उम्र 22) तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई। उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास से एक स्कूटी (होंडा डियो, नंबर: JH01EB-7665) और लोहे का सबल भी बरामद किया गया। पकड़े गए अभिषेक के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके साथी आशिष गाड़ी (उम्र 19 वर्ष, पिता – विरेन्द्र गाड़ी) को उसके घर से गिरफ्तार किया। दोनों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक स्कूटी, 2 चांदी के सिक्के, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी का लॉकेट, एक सोने का मांगटीका, एक जोड़े सोने के झुमके और सोने के टॉप्स बरामद किये गये। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच आगे जारी है।
Also Read : पलामू में प्रेमी के हाथों करवा दिया पति का म’र्डर, कैसे खुला राज… जानें