बजट सत्र के चौथे दिन जमकर हुआ हंगामा, आरक्षण बिल लौटाए जाने का विरोध  

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन जमकर हंगामा हुआ. भाजपा के विधायक सदन के बाहर हंगामा करते नजर आए. इस दौरान भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जेएसएसी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने जाने की मांग करते हुए हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने अबुआ आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए जांच की मांग रखी. वहीं सदन के अंदर भी काफी हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के विधायकों ने राज्‍यपाल द्वारा आरक्षण बिल लौटाए जाने का विरोध किया. बीजेपी विधायकों ने युवा विरोधी सरकार हाय हाय, महिला विरोधी सरकार हाय हाय, झारखंड को बेचने वाली सरकार हाय हाय जैसे नारे लगाए. उन्होंने धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार की संपति की ईडी वहीं अवैध खनन करवाने के मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की.