Arrah : आरा रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर भगवान हनुमान की सोने की आंख और चांदी का मुकुट चुरा लिया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और हैरानी का माहौल है. मंदिर के पुजारी श्रीराम दास ने आज यानी रविवार सुबह जब मंदिर की सफाई के दौरान मूर्ति की स्थिति देखी, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुजारी ने बताया की चांदी का मुकुट करीब दो लाख रुपये मूल्य का था, जबकि सोने की आंख की कीमत भी लाखों में आंकी जा रही है. चोर मंदिर में बजने वाला भजन पेन ड्राइव भी अपने साथ ले गए.
इस घटना से आम लोगों में गहरी नाराज़गी है. लोगों का कहना है कि जब स्टेशन परिसर जैसे व्यस्त और अपेक्षाकृत सुरक्षित स्थान पर स्थित मंदिर में चोरी हो सकती है, तो अन्य इलाकों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़मी है. पुलिस ने पुजारी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. स्टेशन परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी का सामान बरामद होगा.
Also Read : ‘WAR 2’ से लीक हुआ Hrithik Roshan का एक्शन
Also Read : पूर्व CM चंपाई सोरेन ने लव जिहाद को लेकर सरकार को घेरा, कहा- “जागो झारखंड, जागो!”
Also Read : ट्रेलर ड्राइवर ने चालान के गुस्से में RTO इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर मौ’त
Also Read : पहलगाम आतंकी हमले के कारण रणबीर कपूर की इस फिल्म का टला टीजर लॉन्च
Also Read : हटाये गये कांके के थानेदार सुशील कुमार, प्रकाश रजक होंगे नये थाना प्रभारी